ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच 23 जुलाई तक स्कूल बंद करने का आदेश

ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच 23 जुलाई तक स्कूल बंद करने का आदेश

ऋषिकेश – कांवड़ यात्रा के दौरान ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने 23 जुलाई तक स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया है। यह आदेश उन क्षेत्रों पर लागू होगा जो यात्रा मार्ग से प्रभावित हैं।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऋषिकेश तहसील में कांवड़ यात्रा के प्रभाव के चलते छात्रों को आवागमन में कठिनाई हो सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – अल्मोड़ा के तल्ली मिरई में पहले गोशाला में लगी आग, फिर गुलदार ने किया बछिया पर हमला

आदेश के अनुसार नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के साथ-साथ हरिपुर कलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म, श्यामपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्र 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है।

Saurabh Negi

Share