खाद्य विभागीय टीम ने 100 किग्रा नकली मावा पकडा ,नमूने लेने के पश्चात मावे को नष्ट कराया
सहारनपुर। पर्वों के मद्देनजर खाद्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज विभागीय टीम ने लगभग 100 किग्रा नकली मावा पकड़ उसके नमूने संग्रहित किए तथा नमूने लेने के पश्चात मावे को नष्ट करा दिया गया।
विभाग के विशाल गुप्ता ने बताया कि जिलाध्किारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज मिली सूचना के आधर पर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावटी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जेल चुंगी के पास से बस द्वारा 2 कट्टों में लाए जा रहे लगभग 100 किग्रा मावे को चैक कर मावे के साथ शुभम गुप्ता पुत्रा मुकेश गुप्ता को हिरासत में लिया गया।
मावे के टीम द्वारा प्रयोगशाला जांच हेतु दो नमूने संग्रहित किए गए। मौके पर उक्त विक्रेता ने नवीन मित्तल पुत्रा रमेश चन्द निवासी पिन्ना, मुजफ्रपफरनगर को मावे का मालिक बनाया। नमूना लेने के पश्चात शेष मावा जो दो कट्टों में था, जो प्रथम दृष्ट्या मिलावटी व अस्वस्थ कर रख रखाव, मानव उपयोग हेतु अनुपयुक्त होने पर विक्रेता की सहमति से नियमानुसार नष्ट कराया गया।
विभागीय टीम ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद कारोबारी के खिलापफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। विशाल गुप्ता ने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता