अवैध असलहे के साथ बिहारीगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा

अवैध असलहे के साथ बिहारीगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा

सहारनपुर–  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी बेहट के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने खुशहालीपुर के जंगल में छापा मारकर एक अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बिहारीगढ थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में गठित टीम मे शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक बीके शर्मा, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, अमरजीत सिंह द्वारा एक अभियुक्त राकेश पुत्र आत्माराम निवासी खुशहालीपुर कला थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर को दो डीबीबीएल व एक 315 बोर लाइसेंसी राइफल के साथ जंगल ग्राम खुशहालीपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त लाइसेंस कुंवरपाल पुत्र पुत्र सुमेर सिंह निवासी कैंट थाना सदर बाजार जिला मेरठ की फर्म के नाम पर दर्ज है पकड़े गए अभियुक्त द्वारा लाइसेंसी नियमो का उल्लंघन किया गया है अभुयुक्त के विरुद्ध धारा 3/25/30 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट – रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share