प्रधानमंत्री मोदी की यूपी और एमपी को केन-बेतवा परियोजना की सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई और पीने का पानी

प्रधानमंत्री मोदी की यूपी और एमपी को केन-बेतवा परियोजना की सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई और पीने का पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है, जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लाखों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। परियोजना से एमपी के 10 जिलों में 44 लाख और यूपी के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इसके अलावा, यह परियोजना जल विद्युत से 100 मेगावाट हरित ऊर्जा का भी उत्पादन करेगी।

महत्वपूर्ण पहल
प्रधानमंत्री खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना शामिल है। यह सौर परियोजना जल संरक्षण के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और सरकार के शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन मिशन में योगदान देगी।

अटल जी का सपना होगा साकार
बाढ़ और सूखे की समस्या के समाधान के लिए नदियों को जोड़ने का विचार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का था। मोदी सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए 2021 में एमपी और यूपी सरकारों के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया। परियोजना बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भूजल स्तर सुधारकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी।

परियोजना के प्रमुख लाभ
77 मीटर ऊंचा दौधन बांध और 221 किमी लंबी लिंक नहर के माध्यम से केन का अतिरिक्त पानी बेतवा नदी में भेजा जाएगा। एमपी के पन्ना, दमोह, छतरपुर समेत 10 जिलों में 8.11 लाख हेक्टेयर और यूपी के महोबा, झांसी, ललितपुर व बांदा जिलों में 59,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

admin

Share