मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना की उत्तराखंड टीम, खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 में करेगी प्रतिभाग

मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना की उत्तराखंड टीम, खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 में करेगी प्रतिभाग

देहरादून, 9 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप 2025 के लिए उत्तराखंड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 से 13 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन होगा।

मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर एक नई ऊर्जा आई है। उन्होंने कहा कि भारत में खेल अवसंरचना का तीव्र विकास हुआ है और खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की नई खेल नीति का उद्देश्य खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देना है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने सातवां स्थान प्राप्त किया, जो राज्य की खेल प्रतिभा को दर्शाता है। अब उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में एक उभरता हुआ राज्य बनता जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – श्री नरसिंह मंदिर में श्रीमद देवी भागवत कथा का समापन, चारधाम यात्रा की सफलता की कामना

इस वर्ष उत्तराखंड टीम का नेतृत्व खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत कर रहे हैं। टीम में फुटबॉल की 40+, 50+ और 60+ आयु वर्ग की टीमें शामिल हैं, जबकि एथलेटिक्स में 40 वर्ष से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, पी.सी. खंतवाल, सुभाष अरोड़ा, विमल सिंह रावत, सुनील शर्मा, अनीश शर्मा, विनेश राणा, शरद अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह रावत, चतरेश कुमार, प्रेम प्रकाश पुरोहित और कई खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share