केन्द्रीय कर्मचारियों का वालीबाल टूर्नामेंट पोस्टल ने जीता

केन्द्रीय कर्मचारियों का वालीबाल टूर्नामेंट पोस्टल ने जीता

देहरादून–केन्द्रीय कर्मचारियों का वालीबाल टूर्नामेंट पोस्टल ने जीता
सी जी ई डब्ल्यू सी सी एवं आर सी सी के तत्वावधान में आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट का खिताब पोस्टल ने ओ एफ डी को हराकर जीता। बैस्ट प्लेयर् का खिताब पोस्टल के हरीश शर्मा व बैस्ट अटेकर का खिताब पोस्टल के अमर मलिक को मिला।
एम ए एण्ड डी सी हाथी बडकला के वालीबाल ग्राउंड के मैदान में खेले गए खिताबी मैच में पोस्टल ने ओ एफ डी को 25-20, 25-17 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ले जनरल गरीश कुमार वी एस एम सर्वेयर जनरल आफ इंडिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर अच्छे खेल के लिए बधाई दी। मैचों का संचालन नैशनल रैफरी शलैन्द् शर्मा विजय गोयल पुजा भट्टकेश्वर एवं काशी रावत ने किया। इस अवसर पर ए एस जी नवीन तोमर डी एस जी उदय शंकर प्रसाद आयोजक अध्यक्ष कर्नल राकेश सिंह निदेशक एम ए एण्ड डी सी संयोजक सचिव संजीव शर्मा समिति अध्यक्ष आर एम घिल्डियाल डा एस के सिंह मंच संचालक ए डी बहुगुणा विजय चन्द्र आदि उपस्थित थे। संयोजक सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि सम्मेलन कमेटी द्वारा चयनित 12 सदस्यीय टीम चंडीगढ़ में 24 से 28 फरवरी तक होने वाली आल इंडिया सिविल सर्विस वालीबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Related articles

Leave a Reply

Share