बडी खबर — पाकिस्तान के आतंकी ठिकानो पर भारतीय वायु सेना की भीषण बमबारी
पुलवामा मे हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तो मे तनाव बना हुआ है।आज सुबह भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC)पार कर आतंकी कैम्प को तबाह कर दिया।सूत्रो के हवाले से बताया गया है कि भारतीय वायु सेना के विमान ने आतंकी कैम्प पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए।जिस से आतंकी कैम्प पूरी तरह से तबाह हो गया ।
इस से पहले पाकिस्तानी सेना के डीजी आई एस पी आर आसिफ गफूर ने आरोप लगाया था की भारतीय वायु सेना का विमान (LOC) पार कर के पाक अधिकृत कश्मीर मे घुस आया था।जिस का पाकिस्तानी वायु सेना ने मुहतोड जबाब दिया।समाचार एजेंसी ए एन आई ने भारतीय वायु सेना के
सूत्रो के हवाले से कहा 26फरवरी की तड़के भारतीय लडाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने (LOC) पार कर पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर मे आतंकी कैम्प पर 1000किलोग्राम बम गिराए।इस मे 12मिराज विमानो ने हिस्सा लिया।
अपने पहले ट्वीट मे गफूर ने लिखा भारतीय वायु सेना ने (LOC)का उल्लंघन किया।पाकिस्तानी वायु सेना ने उस का तुरंत जबाब दिया।जिस से भारतीय वायु सेना को वापस लौटना पडा।किसी भी तरह का कोई भी नुकसान पकिस्तान के किसी भी इलाके मे नही हुआ।इस के बारे मे अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।