कमल ज्योति कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्री हरबंस कपूर ने कमलदीप जलाकर किया ।

कमल ज्योति कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्री हरबंस कपूर ने कमलदीप जलाकर किया ।

देहरादून–आज दिनांक 26-02-2019 को कैंट विधानसभा कार्यालय में कमल ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय विधायक श्री हरबंस कपूर जी ने कार्यकर्ताओं के साथ कमलदीप जलाकर कार्यक्रम का शुभरम्भ किया ।

इस इस अवसर पर कैंट विधानसभा प्रभारी श्री विनोद शर्मा जी कैंट विधानसभा संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष श्री उदय सिंह पुंडीर जी प्रेम नगर मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र सोम जी महामंत्री बबलू बंसल जी पीएल सेठ जी पार्षद एवं महामंत्री श्री रमेश चंद्र काला युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु गोगिया अभिषेक शर्मा जी महामंत्री आशीष शर्मा,संतोष कोठियाल ,विकास बेनवाल पार्षद शिवम नेगी ,मीरा कठैत ,मीनाक्षी मौर्य ।

Related articles

Leave a Reply

Share