कुलगाम में मुठभेड़: पांच आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

कुलगाम में मुठभेड़: पांच आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। घटना कुलगाम के कद्देर इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों को संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों ने बुधवार रात बेहीबाग इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों ने घिरने के बाद फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि पांच आतंकवादियों के शव देखे गए हैं, लेकिन अब तक उनकी बरामदगी नहीं हुई है।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

admin

Share