कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर मुख्यालय रानीखेत में जुटेंगे पूर्व सैनिक, वीर नारियों को मिलेगा सम्मान

कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर मुख्यालय रानीखेत में जुटेंगे पूर्व सैनिक, वीर नारियों को मिलेगा सम्मान

रानीखेत – भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) रानीखेत में 28 सितंबर को वृहद पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया जाएगा। ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान इस गौरवशाली अवसर का साक्षी बनेगा, जहां मौजूदा सैन्य अफसर, सैनिक और भूतपूर्व जांबाज एक साथ मिलकर विचार साझा करेंगे।

रैली सुबह 9 बजे से शुरू होगी। आयोजन के दौरान सेना में देश की सेवा कर चुके वरिष्ठ जांबाजों और बलिदानी सपूतों की वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं के समाधान के लिए कई स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

जीएसओ-वन प्रशिक्षण अधिकारी कार्यालय के अनुसार, यह रैली भारतीय सेना और उसके दिग्गजों के बीच स्थायी बंधन को मजबूत करने का प्रतीक है। सेना का मानना है कि पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का कल्याण उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

रैली की खासियतें:

  • पेंशन व दस्तावेज़ काउंटर: पेंशन से जुड़ी समस्याओं और दस्तावेज़ संबंधी विसंगतियों का समाधान।

  • कल्याण व शिकायत निवारण स्टॉल: इसमें पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन (AWPO), पुनर्वास और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

  • चिकित्सा सेवाएं: सेना व नागरिक चिकित्सक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श देंगे।

  • रोजगार व पुनर्वास स्टॉल: पूर्व सैनिकों को कौशल विकास, नौकरी और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

सेना की ओर से सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से इस रैली में शामिल होने और उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।

Saurabh Negi

Share