महाकुंभ में राशन के लिए वन नेशन वन कार्ड योजना लागू, अस्थायी राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे

महाकुंभ में राशन के लिए वन नेशन वन कार्ड योजना लागू, अस्थायी राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालु और कल्पवासी अब राशन के लिए परेशान नहीं होंगे। केंद्र सरकार की वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत देश के किसी भी राज्य का राशन कार्ड रखने वाले मेला क्षेत्र में राशन प्राप्त कर सकेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में 138 अस्थायी राशन दुकानों की व्यवस्था की गई है।

राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट ढाई किलो मुफ्त चावल और गेहूं मिलेगा। इसके अलावा, परिवार के कुछ सदस्यों का राशन मेला क्षेत्र में और शेष राशन अपने गृह राज्य की दुकान से लिया जा सकेगा।

महाकुंभ में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं और हजारों श्रमिकों की उपस्थिति को देखते हुए सस्ते दर पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रति व्यक्ति तीन किलोग्राम आटा, दो किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी क्रमशः ₹5, ₹6, और ₹18 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होगी।

अस्थायी राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को आवेदन करने के बाद सत्यापन और सर्वे के आधार पर राशन कार्ड दिए जाएंगे। 93 लेखपालों को इस काम के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।

इसके अलावा, अखाड़ों और संस्थाओं को अधिक राशन की आवश्यकता के लिए 10 जनवरी से परमिट जारी करने की तैयारी है। महाकुंभ में अस्थायी घरेलू गैस कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे, और श्रद्धालु अपने सिलिंडर में गैस भरवा सकेंगे।

admin

Share