केंद्रीय विद्यालय ,भारतीय सैन्य अकादमी ,देहरादून में कक्षा बारहवीं के विदाई समारोह को ‘संकल्प दिवस’ के रूप मनाया गया 

देहरादून-आज केंद्रीय विद्यालय ,भारतीय सैन्य अकादमी ,देहरादून में कक्षा बारहवीं के विदाई समारोह को ‘संकल्प दिवस’ के रूप मनाया गया । जिससे कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों के ‘अनुकरण से शक्ति’ तथा कक्षा बारहवीं ने ‘संकल्प से सिद्धि’ का मंत्र प्राप्त किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की वंदना से किया गया ।इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बीच -बीच में कुछ खेल प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को रोमांचक बनाया । प्राचार्या श्रीमती ज्योति पांडेय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें दूर करें तथा ऐसा कार्य करें जिस पर स्वयं को,माता-पिता ,शिक्षकों तथा देश को गर्व हो । कार्यक्रम में पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई ।कक्षा बारहवीं के छात्र मा. नमन खंखरियाल ने देश भक्ति पूर्ण कविता से सबको भावविभोर कर दिया ।कार्यक्रम में मानविकी संकाय से नेहा ध्यानी को मिस मणि कर्णिका एवं सुमित को मा.विक्रमादित्य , वाणिज्य संकाय से वैष्णवी को मिस इंदिरा नूयी तथा अभिलाष को मा. रतन टाटा , विज्ञान संकाय से सोनम को मिस क्यूरी तथा अंकित नेगी को ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के खिताब से सम्मानित किया गया । कु.सोनम को मिस के.वि.आई.एम.ए. तथा मा.अंकित को मिस्टर के.वि.आई.एम.ए. चुना गया ।

Related articles

Leave a Reply

Share