असम में लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का अमित शाह ने किया उद्घाटन

असम में लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का अमित शाह ने किया उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम के डेरगांव में नव-निर्मित लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया। यह अकादमी आधुनिक तकनीक और उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित है। उन्होंने अकादमी के आवासीय परिसर की भी आधारशिला रखी और सभा को संबोधित करते हुए लाचित बोरफुकन को श्रद्धांजलि दी।

अमित शाह ने मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव की विरासत को नमन किया। उन्होंने विश्वास जताया कि 1,024 करोड़ रुपये के कुल निवेश से यह अकादमी अगले पांच वर्षों में भारत की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनेगी।

गृह मंत्री ने बताया कि पहले असम के पुलिसकर्मियों को अन्य राज्यों में प्रशिक्षण के लिए भेजना पड़ता था, लेकिन अब मणिपुर और गोवा के दो हजार पुलिसकर्मी यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने इस पहल के लिए असम सरकार की सराहना की।

अमित शाह ने कहा कि लाचित बोरफुकन की गाथा को अब 23 भारतीय भाषाओं में अनुवाद कर देशभर के पुस्तकालयों में संरक्षित किया गया है। इसके अलावा, असम सरकार ने लाचित बोरफुकन की कहानी को आठ राज्यों के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है।

अपने संबोधन में अमित शाह ने असम में उग्रवाद खत्म करने, सीमा विवाद सुलझाने और राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अब असम में 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

अमित शाह ने यह भी बताया कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार ने असम को 4,95,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में चार गुना अधिक है। उन्होंने कांग्रेस पर असम के विकास में बाधा डालने का आरोप भी लगाया।

admin

Share