पिथौरागढ़ में पेयजल संकट से जूझ रही 800 लोगों की जिंदगी
पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लाॅक के तीन गांव के लोग दो माह से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। परेशान लोगों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उन्होंने जल्द पेयजल समस्या से निजात नहीं दिलाने पर परिवार के साथ कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को धौलकाड़ा, कुनकटिया और दोबांस के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांवों के लिए बनाई गई धौनधूर-कुनकटिया पेयजल योजना को अराजक तत्वों ने जगह-जगह पाइप काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस कारण तीन गांवों में पानी नहीं आ रहा है। इस संबंध में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को बताने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पेयजल संकट के कारण 800 से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। उन्होंने पेयजल योजना को मूल स्रोत से और क्षतिग्रस्त योजना को सड़क से नीचे शिफ्ट करने की मांग की है। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर परिवार के साथ कलक्ट्रेट में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें – सामूहिक कन्या विवाह योजना की होगी शुरुआत, बेटियों की शादी में सहयोग करेगी सरकार