रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या 7 करोड़ पार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या 7 करोड़ पार

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के छठे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी संगम पर स्नान किया और धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा स्थगित कर दिया गया।

महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं, और संगम पर भक्तों का आना लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 फरवरी को महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। प्रधानमंत्री संगम में स्नान करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें महाकुंभ आने का न्योता दिया है।

महाकुंभ के सुचारु संचालन और भीड़ प्रबंधन के लिए यूपी सरकार ने हैदराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से सहयोग मांगा है। इस महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

admin

Share