बसंत पंचमी पर नागा साधुओं के अद्भुत प्रदर्शन ने श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

बसंत पंचमी पर नागा साधुओं के अद्भुत प्रदर्शन ने श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

बसंत पंचमी के अमृत स्नान के अवसर पर त्रिवेणी तट पर नागा साधुओं का अनोखा प्रदर्शन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना। पारंपरिक शस्त्र कौशल, डमरू, त्रिशूल और तलवारों के साथ उनके प्रदर्शन ने महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ा दिया। अखाड़ों की शोभायात्रा में नागा साधु घोड़े पर सवार और पैदल चलते हुए अपनी अनूठी वेशभूषा व आभूषणों से सुसज्जित नजर आए। नगाड़ों की गूंज और त्रिशूल लहराते हुए उन्होंने अपनी परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया।

महिला नागा संन्यासियों की उपस्थिति भी खास रही। वे भी पुरुष नागा साधुओं की तरह ही तपस्या व योग में लीन दिखीं। बिना सिले वस्त्र धारण करने वाली इन संन्यासियों की कठोर साधना ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। स्नान के दौरान नागा साधुओं ने पूरे जोश के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाई, जिससे उनका अद्वितीय उत्साह झलकता रहा।

मीडिया और श्रद्धालु उनके हर क्षण को कैमरों में कैद करने के लिए आतुर दिखे। नागा साधुओं ने अपनी जीवंत शैली और नृत्य से महाकुंभ को धार्मिक ही नहीं, बल्कि आत्मिक और प्राकृतिक मिलन का उत्सव बना दिया। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को लंबे समय तक यादगार बना दिया।

admin

Share