महाकुंभ 2025: आज अब तक 1.09 लाख से अधिक ने किया स्नान

महाकुंभ 2025: आज अब तक 1.09 लाख से अधिक ने किया स्नान

प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दोपहर 2 बजे तक कल्पवास में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे, जबकि अब तक कुल 99.65 लाख तीर्थयात्री महाकुंभ में पहुंच चुके हैं। आज सुबह से अब तक 1.09 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। वहीं, 8 फरवरी तक कुल 42 करोड़ से अधिक लोग पुण्य स्नान कर चुके हैं।

उदासीन अखाड़ा बंधुआ कला छावनी के प्रमुख और अखिल भारतीय उदासीन सांप्रदायिक संगत के अध्यक्ष महंत धर्मेंद्र दास ने कहा कि महाकुंभ कोई ग्लैमर या पांच सितारा संस्कृति का केंद्र नहीं है, बल्कि यह साधुओं, भक्तों और सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में वायरल हो रही विभिन्न चर्चाओं से साधुओं का एक वर्ग नाखुश है, क्योंकि इससे इस पावन आयोजन की आध्यात्मिकता और भक्तों की आस्था पर ध्यान भटकता है। महंत धर्मेंद्र दास ने कहा कि यह पर्व आत्मिक शुद्धि और साधना का प्रतीक है, न कि प्रसिद्ध हस्तियों के लिए प्रचार का माध्यम।

admin

Share