महाकुंभ 2025: श्रमिकों के बच्चों के लिए ‘विद्या कुंभ’ में स्मार्ट पढ़ाई का इंतजाम
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बीच श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मेला क्षेत्र में काम करने वाले सफाईकर्मियों और श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए अस्थायी ‘विद्या कुंभ’ प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए गए हैं। शुरुआत में ऐसे पांच स्कूल बनाए गए हैं, जिनकी संख्या बढ़ाने की योजना है। इन विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ाई का अवसर दिया जा रहा है।
शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है, जहां बच्चों को ऑडियो-विजुअल माध्यमों से सिखाया जा रहा है। इस पहल में बेसिक शिक्षा विभाग को शिव नाडर संस्थान का भी सहयोग मिल रहा है। विद्या कुंभ सेक्टर 2 के प्रधानाचार्य दिलीप मिश्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के बच्चे भी यहां पढ़ाई कर रहे हैं।
महाकुंभ के दौरान 26 फरवरी तक इन विद्यालयों में पढ़ाई जारी रहेगी। कुंभ समाप्त होने के बाद इन बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसे अपने स्कूल में दिखाकर वे अपनी संबंधित कक्षाओं में परीक्षा के लिए योग्य हो सकेंगे।