महाकुंभ के सेक्टर 19 में आग, कोई हताहत नहीं

महाकुंभ के सेक्टर 19 में आग, कोई हताहत नहीं

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को आग लगने की घटना सामने आई। प्रशासन के अनुसार, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद काले धुएं के बादल उठते देख मेले में अफरा-तफरी मच गई। महाकुंभ 2025 के सोशल मीडिया अकाउंट ने घटना का वीडियो साझा करते हुए इसे दुखद बताया।

दमकलकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। इस घटना ने महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

admin

Share