पुलिस ने नकली मावा ,रसगुल्लों व मिल्क केक के स्पलायर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नकली मावा ,रसगुल्लों व मिल्क केक के स्पलायर को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने नकली
रसगुल्लों व मिल्क केक से भरी गाड़ी पकडी।
लम्बे अरसे से क्षेत्र मे नकली मावा व नकली रसगुल्लों की सूचना फतेहपुर पुलिस को मिल रही थी। फतेहपुर पुलिस ने नकली रसगुल्लों से भरी मारूति कार व स्पलायर को पुलिस ने कलसिया तिराहे से माल सहित गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना नाम मुस्तकीम निवासी जसैड बताया है इसने चौबारा मे अपनी रिस्तेदारी भी बताई है। पुलिस ने उसके पास से मारूति800न0HR51S9512 व माल सहित बरामद किया। आरोपी समान को देहरादून तक स्पलाई करने का काम करता था। आरोपी का बोलना है की वो काफी स्पलाई देहरादून मे ही करता था।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share