मैं वोट दूँगा :रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने दिलाया संकल्प

रुद्रप्रयाग –मतदाता जागरूकता अभियान 2019 के अंतर्गत जिला कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को संकल्प दिलाया कि आगामी 11 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ‘मैं अवश्य मतदान करूँगा’।

इस अवसर पर एक शपथ-पत्र भी भरवाया गया और जिले के सभी मतदाताओं को वोट की महत्ता बताकर अधिकाधिक मतदान हेतु पात्र वोटरों को प्रेरित करने पर बल दिया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अफसर सीडीओ एन एस रावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने इस लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें और देश की सरकार बनाने में अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करें।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सभी अधिकारियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे प्रत्येक मतदाता तक पहुंच कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें। जिले में जिन पोलिंग बूथों पर मतदान कम होता है, उन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए इस बार जिले में 43 नए मतदान बूथ बनाये गए हैं और ग्राम स्तर पर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए ग्रामस्तरीय कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। सभी पोलिंग बूथों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस बार दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए डोली, व्हीलचेयर जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं और उनमें एनसीसी कैडेटों की सहायता ली जाएगी।

जिलाधिकारी ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव भी मांगे। इसके अंतर्गत वोटर लिस्ट को त्रुटिहीन बनाने, दूरस्थ ग्रामों के लोगों, विशेषकर एकल परिवारों की घरेलू कामकाजी महिलाओं को यह समझा कर कि दैनिक कार्यों से अधिक महत्व मतदान का है, उन्हें मतदान स्थल तक लाने, लोगों को वोटर कार्ड समय पर उपलब्ध कराने और भविष्य में छितरे व कम मतदाता वाली बसाहटों के लिए सचल मतदान केंद्रों की व्यवस्था जैसे सुझाव प्राप्त हुए।

Related articles

Leave a Reply

Share