कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात

कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात

सहारनपुर। जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के परिजनों से आज कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने उनके गांवों और घरों में जाकर मुलाकात की एवं परिजनों को सांत्वना दी I कांग्रेस विधायक श्री मसूद अख्तर जब आज सुबह लखनऊ से सहारनपुर तो वे सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने उपचार करा रहे मरीजों व पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया I उन्होंने पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात I

इसके बाद मसूद अख्तर कोलकी, उमाही, कोटा, माली, शरबतपुर, खजूरी आदि गांवों में पहुंचे और पीड़ितों के परिजनों से मिलकर इस दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी I

श्री मसूद अख्तर ने कहा कि दुर्घटना के 2 दिन बाद भी यदि मृतकों की संख्या बढ़ रही है और पीड़ितों के ताजा मामले सामने आ रहे हैं तो यह दुर्घटना शासन और प्रशासन की असफलता का सबूत है I यदि वक्त रहते शासन और प्रशासन चेतने का काम करता तो इतनी बड़ी त्रासदी को रोका जा सकता था I

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share