रुड़की के मस्जिद में गया था बच्चा, चार नाबालिगों ने कमरे में ले जाकर किया सामुहिक कुकर्म

 रुड़की के मस्जिद में गया था बच्चा, चार नाबालिगों ने कमरे में ले जाकर किया सामुहिक कुकर्म

रुड़की – एक मस्जिद में गये बच्चे से चार नाबलिगों ने सामुहिक कुकर्म किया। बच्चे ने यह बात अपने स्वजन को बताई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक बच्चा (11) बुधवार को मस्जिद में गया था। आरोप है कि यहां पर आये चार किशोर आये। किशोर उसे बहलाफुसलाकर एक कमरे में ले गये। आरेाप है कि यहां पर बच्चे के साथ उन्होंने कुकर्म कर लिया।

आरोपितों ने यह बात किसी ने बताने की धमकी भी दी। पीड़ित जब बदहवाश हालत में अपने घर पहुंचा तो स्वजन से पूछताछ की। जिसके बाद उसने पूरा घटनाक्रम स्वजन को बताया। जब स्वजन को इसका पता चला तो उनके पांव तले की जमीन खिसक गई।

आननफानन में स्वजन ने इसकी जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि नाबालिग से कुकर्म करने वाले भी नाबालिग है। इस मामले में पुलिस को स्वजन ने तहरीर दी।

इसे भी पढ़ें – स्कूल विवाद बना मौत की वजह, रूड़की में कारोबारी की गला दबाकर हत्या

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के स्वजन की तहरीर पर चारों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है। वहीं पीड़ित बच्चे का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Saurabh Negi

Share