नैनीताल में एडीएम ने की छापेमारी, दो शराब दुकानों का काटा चालान

नैनीताल, 20 जुलाई – जिले के अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने आज शराब की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों दुकानों पर ₹1-₹1 लाख का चालान किया गया। निरीक्षण क्रमशः भवाली स्थित विदेशी मदिरा दुकान और रामगढ़ की देशी शराब की दुकान पर किया गया।
भवाली की विदेशी शराब की दुकान में एडीएम ने ग्राहक बनकर ‘VAT 69’ ब्रांड की बोतल खरीदी, जिसकी एमआरपी ₹1560 थी। लेकिन दुकानदार ने गूगल पे के माध्यम से ₹1600 वसूल किए। इसके बाद एडीएम ने डिप्टी कलेक्टर विपिन चंद्र पंत व अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दुकान का निरीक्षण कराया। निरीक्षण में पाया गया कि स्टॉक अस्त-व्यस्त रखा गया था, बिलिंग मशीन काम नहीं कर रही थी और कोने में पड़ी हुई मिली। हालांकि, सीसीटीवी कैमरा चालू अवस्था में था। अपर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को तत्काल दुकान का चालान करने के निर्देश दिए, जिसके तहत ₹1 लाख का चालान किया गया।
इसेभी पढ़ें – ऋषिकेश में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच 23 जुलाई तक स्कूल बंद करने का आदेश
इसी प्रकार रामगढ़ की देशी शराब की दुकान का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक ग्राहक से 15 रुपये अधिक वसूलने की पुष्टि हुई। दुकान का सीसीटीवी कैमरा तो चालू था, लेकिन उसका डिस्प्ले केवल मोबाइल फोन पर उपलब्ध था। बिलिंग मशीन बंद पाई गई, जबकि स्टॉक का सत्यापन सही निकला। इस दुकान पर भी ₹1 लाख का चालान करने के निर्देश दिए गए।