नैनीताल में छात्रा को ड्रग्स देने के आरोप से मचा हंगामा

नैनीताल में छात्रा को ड्रग्स देने के आरोप से मचा हंगामा

नैनीताल, 31 जुलाई – नैनीताल में तीन महीने बाद एक बार फिर साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई है। शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा और 30 वर्षीय मुस्लिम युवक के कथित संबंधों और ड्रग्स देने के आरोप ने माहौल को गरमा दिया। मामला तब भड़क उठा जब लड़की के परिजन कोतवाली पहुंचे और बेटी को युवक के साथ बैठा देखा। देखते ही देखते कोतवाली के बाहर हिन्दू-मुस्लिम दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

जानकारी के अनुसार शहर निवासी राजेंद्र का सूखाताल निवासी हनी नवाब से विवाद हुआ था। बुधवार शाम पुलिस ने हनी को पूछताछ के लिए बुलाया था। तभी शहर के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा कोतवाली पहुंच गई और हनी के पक्ष में बयान देने लगी। युवती ने दावा किया कि हनी उसका सिर्फ दोस्त है और उसने कोई गलत हरकत नहीं की है।

युवती के देर शाम घर न लौटने पर स्वजन उसे खोजते हुए कोतवाली पहुंचे। बेटी को युवक के समर्थन में देखकर परिजनों ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए और युवक पर लड़की को बरगलाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया लेकिन shortly मुस्लिम समुदाय के लोग भी युवक के समर्थन में पहुंच गए, जिससे स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई।

हिंसक झड़प की आशंका को देखते हुए पुलिस लाइन और अग्निशमन विभाग से अतिरिक्त बल बुलाकर कोतवाली में तैनात किया गया। उधर युवक हनी को पुलिस ने घर भेज दिया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। रात को कुछ लोग हनी के घर पहुंचे और वहां मौजूद उसके पिता नजर खान से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस के पहुंचने तक हमलावर फरार हो चुके थे। नजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर कोतवाली में युवती ने स्वजनों के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। वह लगातार कहती रही कि युवक ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया और वह उसके पक्ष में खड़ी है। महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में उसे थाने में ही सुरक्षित रखा गया है। पुलिस के अनुसार सुबह उसे उसकी मां को सौंपा जाएगा।

इसे भी पढ़ें – स्कूल विवाद बना मौत की वजह, रूड़की में कारोबारी की गला दबाकर हत्या

इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर दी कि एक मौलवी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर कोतवाली में डटे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामला पूछताछ का था लेकिन कुछ लोगों ने इसे साम्प्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

कोतवाल हेम चंद्र पंत ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है। युवती का मेडिकल और काउंसलिंग कराई जा रही है और मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

 

 

Saurabh Negi

Share