गणतंत्र दिवस शिविर: NCC कैडेट्स का वार्षिक हॉर्स शो में दमदार प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस शिविर: NCC कैडेट्स का वार्षिक हॉर्स शो में दमदार प्रदर्शन

दिल्ली कैंट के 61 कैवलरी ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर के वार्षिक हॉर्स शो में एनसीसी कैडेट्स ने शानदार घुड़सवारी कौशल का प्रदर्शन किया। टेंट पेगिंग और शो जंपिंग जैसे रोमांचक करतबों में 40 सीनियर डिवीजन और 20 सीनियर विंग कैडेट्स ने अपनी कुशलता दिखाई।

राजस्थान निदेशालय के अंडर ऑफिसर अंश कर्णवत और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना निदेशालय के जूनियर अंडर ऑफिसर वड्लमुडी लोकेश को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ राइडर चुना गया। लड़कियों में दिल्ली निदेशालय की सार्जेंट भूमिका कंवर सर्वश्रेष्ठ राइडर बनीं, जबकि राजस्थान निदेशालय की अंडर ऑफिसर स्वर्णिका राठौर रनर-अप रहीं। उत्तर प्रदेश निदेशालय के सीनियर अंडर ऑफिसर हर्षित सिंह को डॉ. रूप ज्योति शर्मा ट्रॉफी और पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ निदेशालय के सार्जेंट वतनदीप सिंह को डीजी आरवीएस ट्रॉफी प्रदान की गई।

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि घुड़सवारी का प्रशिक्षण कैडेट्स को अनुशासन, धैर्य और सहनशीलता सिखाता है, जो जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में मिजो हाई स्कूल, आइजोल के कैडेट्स ने बैंड प्रदर्शन से समा बांध दिया।

एनसीसी वर्तमान में 294 प्रशिक्षित घोड़ों के साथ 20 घुड़सवारी इकाइयां संचालित करती है। 2024 में कैडेट्स ने क्षेत्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण, चार रजत, और एक कांस्य पदक जीते, साथ ही तीन कैडेट्स ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

admin

Share