Weather: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ों पर जमीं नदियां-झरने, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश

Weather: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, पहाड़ों पर जमीं नदियां-झरने, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
My beautiful picture

क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में जमा देने वाली ठंड का असर इतना है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में झरने, नदी-नाले जम गए हैं। तापमान में भारी गिरावट के कारण लोग अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

आईएमडी का पूर्वानुमान:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने का संकेत दिया है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के आदमपुर में यह 1.8 डिग्री तक पहुंच गया। अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर तक सीमित रही। राजस्थान के करौली में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में ठंड का असर और अधिक है, जहां हिमपात की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर का हाल:
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। साथ ही कोहरे और सर्द हवाओं का असर दिखा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

admin

Share