नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रेन्स होम एकेडेमी मे निर्मम हत्या का शिकार हुए बच्चे को दी श्रद्धांजलि
देहरादून– आज दिनांक 30/03/2019 को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के आह्वान पर देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित गणमान्य सामाजिक संगठनों व शहर बुद्धिजीवि नागरिकों द्वारा रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रेन्स होम एकेडेमी मे निर्मम हत्या का शिकार हुए छात्र वासु यादव को प्रेडग्राउंड स्थित धरना स्थल पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर 02मिनट के मौन के साथ श्रद्धांजलि दी गयी ।
चिल्ड्रेन होम एकेडेमी मे घटे इस जघन्य अपराध पर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के अध्यक्ष आरिफ खान ने स्कूलों की आज की दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आये दिन निजी स्कूलों मे मासूम बच्चों के साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के साथ ही उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है और जिस प्रकार से स्कूल संचालकों द्वारा अपनी साख बचाने के लिए मामलों को दबाने पीड़ित परिवार को धमकाने व खरीदने की कोशिशें की जाती हैं और इन पर अंकुश लगाने वाला कोई भी विभाग अभी तक इन निजी स्कूलों मे माननीय उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय/राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और सी०बी०एस०सी० के आदेशों को पालन नही करवाता है ।
तो आने वाले समय मे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को काफी सतर्क रहकर अपने बच्चों को बड़े सोच विचार के बाद स्कूल भेजना होगा और आज तक तो स्कूल अभिभावकों से बच्चे के एडमिशन के समय सिक्युरिटी मनी लेते हैं किंतु वह दिन दूर नही जब अभिभावकों द्वारा इन निजी स्कूलों से अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सिक्युरिटी लेनी होगी ।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुई भिन्न भिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए अपने विचार रखे ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संयुक्त नागरिक संगठन , निफा, करीर सोसायटी (साडा विसरा साडी शान) ,जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट,निर्भया शोशल एंड वेलफेयर ऑर्गणजेशन ,अमूल्य जीवन विकास चेरिटेबल सोसायटी, व्यू ऑफ न्यू विजन समिति,सिख वेलफेयर एसोसिएशन , उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच , से सरदार हरकिशन सिंह ,ब्रिगेडियर के०जी०बहल, नवीन लिंगवाल,डॉ०महेश भण्डारी, एस०पी०चौहान, विशाल चौहान, धर्मेन्द्र ठाकुर, रामा भट्ट, कविता खान, सीमा नरूला,रुचि शर्मा, विनीता भट्ट, सुशील त्यागी,जे०एस०जस्सल, विशम्भर नाथ बजाज, प्रदीप कुकरेती , डॉ०अमरजीत कौर करीर,सुमित कुमार, जगमोहन मेंदीरत्ता,मोहन सिंह रावत, मोहन भट्ट, मीना नागपाल,जे०एस०पुन,यशवीर आर्य, विनोद कुमार मनोज ध्यानी, महावीर सिंह रावत, विजय सिंह रावत इत्यादि उपस्थित रहे ।