ओलंपस हाई स्कूल में वार्षिक शिल्प प्रदर्शनी आयोजित

ओलंपस हाई स्कूल में वार्षिक शिल्प प्रदर्शनी आयोजित

देहरादून, 30 मार्च: ओलंपस हाई ने आज अपने परिसर में 2018-19 की वार्षिक शैक्षणिक शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लिटिल फ्लावर स्कूल की प्रिंसिपल रत्ना मनुचा मौजूद रहीं।

मौके पर प्रबंधन निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला, प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला , वंदना ठाकुर, मनप्रीत सिंह, सीमा डोरा और शेलजा हजारिका भी मौजूद रहे ।

निष्ठा चौधरी द्वारा सबको स्वागत किया गया जिसके बाद सुंदर नृत्य प्रदर्शित किया गया।

जूनियर स्कूल के छात्रों ने जानवरों की दुनिया का प्रदर्शन किया। कक्षा एक के छात्रों ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाने वाले नृत्य प्रस्तुत किए। उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों से नाना प्रकार के भोजन भी प्रदर्शित किए।

जूनियर प्रदर्शनी की थीम एक्टिविटीज़ एंड क्राफ्ट थ जहाँ उन्होंने ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ पर ‘नुक्कड़ नाटक’ किया। इसके अलावा, प्राथमिक विंग ने चार्ट, प्रकृति, टेरेस फार्मिंग , संज्ञा और सर्वनाम और शून्य के आविष्कार जैसे विषयों पर मॉडल बनाए।

सीनियर स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रदर्शनी में आजीविका, भारतीय वास्तुकला, विज्ञापन,प्रकाश और आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न अन्य विषयों को शामिल किया। प्रदर्शनी को ‘प्रकृति के रोष’ और ‘रसायन विज्ञान के अन्वेषण रहस्य’ जैसे विषयों को शामिल करके अधिक रोचक बनाया गया। छात्रों ने बढ़ फछड़ के हिस्सा लिया और कार्यक्रम को यादगार बनाया।

Related articles

Leave a Reply

Share