चारधाम यात्रा में पंजीकरण की संख्या 26 लाख पार
चारधाम यात्रा को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रदेश में अब तक करीब 26 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया, सोमवार शाम चार बजे तक 26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है। चारधाम पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई थी।
इसे भी पढ़ें – तीन दिन में 75,139 श्रद्धालु कर चुके केदारनाथ धाम में दर्शन
धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग रही है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए मई माह में यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फुल हो चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए संख्या निर्धारित है। प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग ने बिना पंजीकरण यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार व ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। जहां पर पंजीकरण कराने के लिए मारामारी है, लेकिन यात्रा मार्गों पर कहीं पंजीकरण की चेकिंग नहीं हो रही है। चारोंधामों में तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए लाइन में घंटों खड़ा न होना पड़े, इसके लिए टोकन व स्लॉट व्यवस्था की गई, लेकिन धामों में तीर्थयात्रियों की दो से तीन किमी लंबी लाइन लग रही है।