नव ज्योति जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में,  प्रदेश में समाजिक और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

नव ज्योति जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में,  प्रदेश में समाजिक और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

देहरादून–दिनांक 9 मार्च 2019 को नव ज्योति जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में, समस्त प्रदेश में समाजिक और विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

नवज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमति सुशिला खत्री ने समाज में महिलाओं के हितों की रक्षा, सम्पूर्ण क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका, उनकी दशा और दिशा पर पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज की अन्य महिलाओं को भी प्रेणना मिलती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी के द्वारा देश में हुए अमर शहीदो को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रहकर उनको श्रंद्धाजलि भी दी गई। साथ ही सम्मनित बहन मंजुला निगम द्वारा देश भक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी’, ‘जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुरबानी’ गाया गया ।साथ ही बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता की गई। जिसकी थीम बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ रखी गई। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता भी की गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की 10 कीर्तन मण्डलियो को भी सम्मानित किया और कई महिला मंगल दलों को सम्मनित किया।

सम्मनित हुई (40) महिलाओं में वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य निर्माण अन्दोलनकारी विधावती मैठानी, कमला नेगी, अंजलि वर्मा, अंजना सैनी, मोनिका डबराल, आरती थापा, रमा गोयल, सुजाता टुटेजा, प्रिया गुलाटी, प्रेमलता नन्दन, मंजुला निगम, कविता राणा,मोनिका डबराल,(पत्रकारिता) इन्द्रा, अनीता मुंडे, राजेश्वरी, सरोज सुयाल, संगीता देवी, सिमरन पंवार, सुनीता शर्मा, उर्मिला रावत, सोनिका चौहान, कुसुम सेमवाल, रेनू नैथानी, रणविरी देवी ओर रूबीना ,शकुंतला नेगी,भागरथी छत्रि, डॉ माधुरी गोस्वामी, कु,शगुप्ता अंसारी, (पत्रकार)कु बबिता ठाकुर, (पत्रकार)उषा देवी,चंद्रकला धियानी, डॉ शैलेन्द्र नारायण, रंजना अवस्थी, अंजू श्रीवास्तव,पदमा नैथानी,कु शिखा शर्मा,रेखा रावत,अंजना गुप्ता (पत्रकार) आदि है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री माननीय श्री प्रकाश पंत , माननीय मुख्यमंत्री के बड़े भाई बीरेंद्र रावत ,राज्य मंत्री श्री ज्ञान सिंह नेगी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कुसुम कंडवाल , जिला मंत्री दिनेश सजवाण, सम्पूर्ण रावत, सुषमा चौधरी, अमित शांडियल, रेणु डी सिंह, चंद्रकला ध्यानी, महेश लोहानी उपस्थित रहे।

 

Related articles

Leave a Reply

Share