Ordnance Factory Blast: भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, आठ की मौत

Ordnance Factory Blast: भंडारा आयुध फैक्टरी में विस्फोट, आठ की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट के कारण फैक्टरी की एक इकाई की छत गिरने से कई श्रमिक फंस गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए बचाव कार्य की जानकारी दी।

घटना सुबह साढ़े 10 बजे फैक्टरी के जवाहर नगर स्थित ‘एलटीपी सेक्शन’ में हुई। उस समय वहां 14-15 कर्मचारी काम कर रहे थे। जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने बताया कि तीन श्रमिकों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि अन्य फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। गडकरी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, जबकि सिंह ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। बचाव और चिकित्सा टीमों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हादसे में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को बुलाया गया है। जिला प्रशासन और रक्षा बलों के समन्वय से बचाव अभियान तेज किया गया है।

admin

Share