Pahalgam Attack: पीएम आवास में आतंकी हमले पर CCS की बैठक जारी

Pahalgam Attack: पीएम आवास में आतंकी हमले पर CCS की बैठक जारी

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम  पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की अहम बैठक पीएम आवास पर जारी है। इस हमले में दो लोगों की मौत और 21 घायल हुए हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है।

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर से दिल्ली लौटने के बाद सीधे इस आपात बैठक में पहुंचे।

बैठक में आतंकवाद से निपटने की रणनीति, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया की तैयारी कर रही है।

admin

Share