पहलगाम आतंकी हमले पर राष्ट्रपति को दी जानकारी, केंद्र के सख्त फैसले

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर हमले की जानकारी साझा की। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात सर्वदलीय बैठक से पूर्व बेहद अहम मानी जा रही है।
इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट समिति की बैठक में सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है, और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही, पाकिस्तानी राजनयिकों को भी भारत छोड़ने को कहा गया है। सेना को पूरे देश में हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश मिला है।