नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी ने छात्रों संग संवाद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: पराक्रम दिवस पर पीएम मोदी ने छात्रों संग संवाद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर देशभर में पराक्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए उनसे 2047 तक के लक्ष्य, नेताजी के नारे, और उनकी जयंती से जुड़े सवाल पूछे। छात्रों ने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ जैसे नेताजी के प्रेरणादायक नारे का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने 2047 को भारत के विकास का लक्ष्य बताते हुए छात्रों से इस पर चर्चा की।

संवाद के दौरान पीएम ने दिल्ली को 1200 इलेक्ट्रिक बसें देने और देशभर में 10 हजार और बसें उपलब्ध कराने की जानकारी दी। उन्होंने ‘सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ का जिक्र करते हुए बच्चों को इसके लाभ भी बताए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर ‘जय हिंद’ के नारे लगाए।

admin

Share