पीथमपुर में जहरीले कचरे के विरोध में उग्र प्रदर्शन, विधायक अनशन पर
MP: भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के 337 मैट्रिक टन जहरीले कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने के विरोध में हालात बिगड़ गए हैं। स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बीच दो व्यक्तियों ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिन्हें गंभीर हालत में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 24 घंटे के अनशन पर बैठकर इस मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कचरे को जलाने से कैंसर जैसे गंभीर रोग फैलने का खतरा है।
भोपाल से पीथमपुर में कचरा आते ही प्रदर्शन तेज हो गया। सभी संगठन और संस्थाएं एकजुट होकर विरोध कर रही हैं। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने इंदौर और अन्य स्थानों से पीथमपुर आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए। इस वजह से क्षेत्र में पानी और खाद्य सामग्री की किल्लत हो रही है। फैक्ट्रियों के मजदूर भी परेशान हैं। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अपीलों का जनता पर कोई असर नहीं पड़ रहा।