पीथमपुर में जहरीले कचरे को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर मिर्च पाउडर फेंका
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में रामकी कंपनी में रखे 337 टन जहरीले कचरे को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया। शनिवार को तारापुर गांव के लोगों ने कंपनी के गेट पर नारेबाजी की और पथराव शुरू कर दिया। भीड़ ने एक पुलिस वाहन के कांच फोड़ दिए और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर तक फेंका।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद भीड़ वहां से हट गई। घटना के बाद फैक्टरी क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी में जहरीले कचरे का निपटान शुरू हो चुका है। भोपाल से इंदौर तक आए 12 कंटेनरों में से एक कंटेनर गायब होने की अफवाह ने विवाद को और भड़का दिया। हालांकि, ड्यूटीरत नायब तहसीलदार अनीता बरेठा ने स्पष्ट किया कि सभी कंटेनर सुरक्षित हैं और किसी को भी नहीं खोला गया है।
फिलहाल, पुलिस ने रामकी कंपनी की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।