पुलिस ने चंद घंटों बाद ही अपहृत बच्चे को सकुशल किया बरामद -पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपहरण कर्ताओं को भी किया गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना बड़गांव निवासी नीरज कुमार के तीन वर्षीय बेटे देव का बदमाशों ने मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे उस समय अपहरण कर लिया था, जब देव अपने माता-पिता के पास सो रहा था, बदमाश नीरज की पत्नी का मोबाइल भी साथ ले गए।
वही जब 3:00 बजे के करीब नीरज की आंख खुली, तो उसे तख्त पर लेटा हुआ देव गायब मिला. नीरज ने तुरंत घटना की जानकारी डायल 100 को दी, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसी बीच बदमाशों ने नीरज की पत्नी के मोबाइल से नीरज को फोन करके 20 लाख की फिरौती मांगी।
एसएसपी दिनेश कुमार ‘पी’ ने एसपी देहात विद्यासागर मिश्र व सीओ देवबंद आरके सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना बड़गांव व गंगोह पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन कर अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी और घटना का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस टीम ने तत्परता से गांव टपरी पहुंचकर नीरज के घर के आस-पास गहन पूछताछ की और वहीं से मिले एक सुराग के आधार पर गंगोह स्थित एक मकान में छिपे हुए तीन अपहरण कर्ताओं को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अपहृत बच्चे देव को भी सकुशल बरामद किया।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम अक्षय व प्रवीण निवासी गांव सावंतखेड़ी थाना बड़गांव तथा सोनू निवासी चमनपुरा थाना गंगोह बताए जा रहे हैं, जबकि सुमित निवासी कस्बा व थाना गंगोह अभी फरार बताया जा रहा है, वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास जानने में जुट गई है।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता