एसपी सिटी ने किया चौकियों का औचक निरीक्षण

एसपी सिटी ने किया चौकियों का औचक निरीक्षण

सहारनपुर। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने मंगलवार को नुमाईश कैम्प एवं ट्रांसपोर्ट व राकेश कैमिकल पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया।
एसपी सिटी ने आज सुबह नुमाईश कैम्प पुलिस चौकी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होंने चौकी पर नियमित नाकाबंदी कर वाहनों की जांच के निर्देश दिए, इसके बाद एसपी सिटी ने राकेश कैमिकल व ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी पहुंचकर निरीक्षण किया, यहां ट्रांसपोर्ट चौकी प्रभारी सतीश कुमार को ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध लोगों की विशेष निगरानी रखने और रात के समय ट्रांसपोर्ट नगर में आवारा घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए, एसपी सिटी के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात मिले, एसपी सिटी ने कहा कि जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग व भय मुक्त माहौल स्थापित करने के लिए अपराधियों से सख्ती से निपटे, ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share