थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट,,

थाना बड़गांव क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट,,

 

सहारनपुर। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। घटनाक्रम के अनुसार रविवार की सुबह को थाना बडगांव क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव जड़ौदा पांडा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े गौरतलब है कि विगत 3 दिन पहले गांव की निधि पत्नी दीपक चंद ने एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान के समक्ष देते हुए गांव के कुछ दबंग लोगों पर महिला की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस व प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया और वहीं कब्जा धारियों ने जमीन पर न्यू भरनी शुरू कर दी जबकि महिला वह दूसरा पक्ष दोनों ही जमीन को लेकर अपने अपने दावे कर रहे हैं जबकि इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई वहीं महिला ने पहले ही क्षेत्र अधिकारियों से अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत कर चुकी है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण फिर दोनों पक्षों में का सुन के बाद मारपीट हुई यदि इस प्रकार जल्द ही कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो बढ़ सकती है बड़ी घटना।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share