प्रधानमंत्री 28 मार्च को रूद्रपुर में विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे और वायदा पूरा करेंगे

देहरादून 26 मार्च । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च को रूद्रपुर में विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे।यह रैली पूर्वाह्न 11 बजे होगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन के अनुसार इस रैली के आयोजन के साथ प्रधानमंत्री अपने उस वायदे को भी पूरा करेंगे जो उन्होंने रूद्रपुर में आयोजित रैली के समय किया था ।

प्रधानमंत्री अपनी पिछली यात्रा के दौरान ख़राब मौसम के कारण रैली स्थल पर नहीं पहुँच सके थे और मोबाइल फ़ोन से रैली को सम्बोधित किया था।उस समय प्रधानमंत्री ने जनता से वायदा किया था कि वे पुनः वहाँ आएँगे और रैली को सम्बोधित करेंगे। यह रैली रूद्रपुर में मोदी मैदान के नाम से प्रसिद्ध विशाल मैदान में आयोजित की गई है। इस रैली में भाजपा के केंद्र व प्रदेश के वरिष्ठ नेता व भाजपा प्रत्याशी भी शामिल होंगे।

डॉ भसीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली के बाद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रूद्र पुर से द्वाराहाट चौखुटिया जाएँगे और वहाँ जनसभा की सम्बोधित करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Share