पीएम मोदी पहुंचे फ्रांस: की एआई समिट की सह-अध्यक्षता

पीएम मोदी पहुंचे फ्रांस: की एआई समिट की सह-अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस आगमन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी। एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी भागीदारों का स्वागत है। चलिए अब काम पर लगते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में एआई एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करने पहुंचे हैं। पेरिस एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।

पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एआई दूसरी तकनीकों से अलग है और यह मानवता के लिए इस सदी का नया कोड लिख रहा है। उन्होंने एआई के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर सुरक्षा और अर्थव्यवस्था तक, हर क्षेत्र में बदलाव ला रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने समिट की सह-अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति मैक्रों का आभार व्यक्त किया और वैश्विक स्तर पर एआई के नैतिक और सुरक्षित विकास पर जोर दिया।

admin

Share