दिल्ली को कल पीएम मोदी देंगे 4500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए रोहिणी के जापानी पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी। प्रधानमंत्री की दूसरी रैली 5 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में प्रस्तावित है।
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो फेज-4 के रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का शिलान्यास और दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के शुभारंभ के साथ चार प्रमुख परियोजनाओं का ऐलान करेंगे। ये परियोजनाएं दिल्ली को प्रदूषण और यातायात जाम से मुक्त करने पर केंद्रित हैं। भाजपा ने रैली में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की है, जिसमें मंडल अध्यक्षों को दो बसें भरकर लाने का निर्देश दिया गया है। सांसद कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चांदौलिया और रामवीर सिंह बिधूड़ी को रैली के प्रभारी नियुक्त किया गया है।
शैक्षणिक संस्थानों की आधारशिला
प्रधानमंत्री 3 जनवरी को वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज और पूर्वी तथा पश्चिमी दिल्ली में दो नए विश्वविद्यालय परिसरों की आधारशिला रख सकते हैं। नजफगढ़ में सावरकर कॉलेज को 140 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जबकि सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपये में होगी। द्वारका में प्रस्तावित पश्चिमी परिसर पर 107 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
झुग्गीवासियों को फ्लैट का तोहफा
प्रधानमंत्री अशोक विहार के झुग्गीवासियों को वजीरपुर में बनाए गए 1645 स्वाभिमान फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे। ये फ्लैट “जहां झुग्गी, वहीं मकान” योजना के तहत बनाए गए हैं, जिसका उद्देश्य झुग्गीवासियों को सुरक्षित और पक्के घर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, और केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी समीक्षा की है।