पीएम मोदी का फ्रांस और अमेरिका दौरा: मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी का फ्रांस और अमेरिका दौरा: मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए। वह पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे, जहां भारत सह-अध्यक्ष है। पीएम मोदी इस दौरान फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

फ्रांस में एआई समिट और वाणिज्य दूतावास उद्घाटन
पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे। 10 फरवरी को वह पेरिस पहुंचेंगे और राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा आयोजित औपचारिक डिनर में शामिल होंगे। 11 फरवरी को वे एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे, जबकि 12 फरवरी को मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वह मजारग्यूज वॉर सिमेट्री में प्रथम विश्व युद्ध के भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात और द्विपक्षीय वार्ता
12 से 14 फरवरी तक पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी भारतीय समुदाय और व्यापारिक नेताओं से भी बातचीत करेंगे।

admin

Share