प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट: भारत के भविष्य और नेतृत्व पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट: भारत के भविष्य और नेतृत्व पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में भारत के बदलते वैश्विक दृष्टिकोण और अपने जीवन के अनुभवों पर चर्चा की। पीएम ने कहा कि भारत का समय आ चुका है और भविष्य में दुनिया भारतीय वीजा के लिए कतार में खड़ी होगी। उन्होंने 2005 के अपने बयान को याद करते हुए कहा कि आज वह साकार होता दिख रहा है।

मोदी ने गोधरा की घटना और उसके बाद गुजरात चुनाव की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं ने उनकी सहनशक्ति और कर्तव्य पर केंद्रित दृष्टिकोण को मजबूत किया।

जोखिम लेने की क्षमता पर बात करते हुए पीएम ने बताया कि वह कभी कम्फर्ट जोन में नहीं रहे और उनकी जोखिम लेने की क्षमता अभी पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं हुई है। उनका मानना है कि अपने लिए न सोचने वाले व्यक्ति के पास अनगिनत क्षमताएं होती हैं।

पीएम ने गांधी और सावरकर की स्वतंत्रता के प्रति समान दृष्टि पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा सदैव राष्ट्र को प्राथमिकता देती है, और वह सुविधा के अनुसार अपनी सोच नहीं बदलते।

Click below to watch the full podcast-

 

admin

Share