PM Modi: ‘राजनीति में मिशन के साथ आएं, महत्वाकांक्षा के साथ नहीं’

PM Modi: ‘राजनीति में मिशन के साथ आएं, महत्वाकांक्षा के साथ नहीं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में युवाओं को राजनीति में मिशन के साथ आने की सलाह दी। जोरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च हुआ। पीएम मोदी ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी, अपने कार्यकाल, विश्व हालात, और भारत के दृष्टिकोण पर खुलकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को राजनीति में महत्वाकांक्षा के बजाय मिशन लेकर आना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद दिए गए पहले भाषण में उन्होंने स्वीकार किया था कि गलतियां इंसान से होती हैं, और वे भी इससे अछूते नहीं हैं।

युद्ध की वर्तमान वैश्विक स्थिति पर उन्होंने कहा कि भारत तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है। अपने कार्यकाल पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में जनता उन्हें समझने की कोशिश कर रही थी, और वे भी दिल्ली को समझ रहे थे।

admin

Share