प्रयागराज संगम में पीएम मोदी का स्नान, गंगा पूजन और आरती संपन्न

प्रयागराज संगम में पीएम मोदी का स्नान, गंगा पूजन और आरती संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज के संगम में स्नान कर त्रिवेणी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में पांच डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने गंगा पूजन, आरती और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री सुबह बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से अरैल घाट तक हेलीकॉप्टर से पहुंचे। वहां से विशेष मोटर बोट द्वारा संगम पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। स्नान के दौरान पीएम मोदी काले कुर्ते, भगवा पटके और हिमाचली टोपी में नजर आए। तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत कर तिलक किया। पूजा के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से वापस रवाना हो गए।

admin

Share