पीएम मोदी आज सुपोषित पंचायत अभियान का करेंगे शुभारंभ और वीर बालकों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीर बाल दिवस के अवसर पर सुपोषित पंचायत अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित होगा, जहां पीएम मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों से संवाद करेंगे और देश के बच्चों को संबोधित करेंगे।
सुपोषित पंचायत अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य पोषण सेवाओं को सशक्त बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण स्तर में सुधार करना है। कार्यक्रम के दौरान देशभर की 10,000 सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार राशि का 50% आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा, जबकि शेष राशि आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण स्तर सुधारने के लिए खर्च होगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ पर दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरण
प्रधानमंत्री शुक्रवार को 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 58 लाख से अधिक लोगों को स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण माध्यम से संपत्ति कार्ड सौंपेंगे। यह योजना ग्रामीण घरों की डिजिटल मैपिंग के माध्यम से संपत्तियों को सशक्त और पारदर्शी बनाने का प्रयास है।
डिजिटल डाटा और संपत्ति मैपिंग की प्रगति
अब तक 2.19 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों का डिजिटल डाटा तैयार हो चुका है। 2026 तक सभी गांवों की संपत्तियों की मैपिंग पूरी होने का लक्ष्य है। इस प्रक्रिया से न केवल संपत्ति कर लेने में सुविधा होगी बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भी सहूलियत होगी।