अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप और एलन मस्क से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले, वो फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर रहे। जहां उन्होंने एआई एक्शन मीट की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता की। इस दौरे के दौरान कई समझौतों पर सहमति बनी। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर भारतीय समुदाय में खासा उत्साह दिख रहा है।
वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक को लेकर यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) के सीईओ डॉ. मुकेश अघी ने इसे बेहद अहम करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात आगामी चार वर्षों के एजेंडे को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिसमें जियो-पॉलिटिकल, आर्थिक, तकनीकी और व्यापारिक विषयों पर चर्चा होगी।\
डॉ. अघी ने ट्रंप द्वारा घोषित टैरिफ को लेकर कहा कि भारत को इसे लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह अमेरिका की एक नेगोशिएशन रणनीति है और भारत के लिए टैरिफ पहले ही कम किए जा चुके हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर भारतीय समुदाय में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।