प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को करेंगे उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को करेंगे उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन ओडिशा के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कॉन्क्लेव का मुख्य स्थल जनता मैदान होगा।

बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम ओडिशा की क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, टेक्सटाइल, केमिकल्स, और फूड प्रोसेसिंग जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा। आयोजन में 4,000 से 5,000 निवेशकों के भाग लेने की संभावना है।

27 जनवरी को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) पांच सत्रों का आयोजन करेगा, जिसमें 200 उद्योग जगत के सदस्य शामिल होंगे। साथ ही, 40 वर्ष से कम उम्र के 60 युवा उद्यमियों की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। 29 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी प्रत्येक जिले के दो उत्कृष्ट युवा उद्यमियों को सम्मानित करेंगे।

इस आयोजन में 12 देशों के प्रतिनिधि, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान, जर्मनी, पोलैंड और क्यूबा शामिल हैं, ‘कंट्रीज ऑफ फोकस’ पहल के तहत हिस्सा लेंगे। यह कॉन्क्लेव राज्य के विकास और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

admin

Share